बेगुसराय, सितम्बर 15 -- शाम्हो। सिंघौल, निज संवाददाता। गंगा नदी में आ रही बार बार बाढ़ के कारण जिले में गंगा नदी से लगने वाले आठ प्रखंड भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। स्थिति यह है कि अभी भी गंगा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर है और दियारा क्षेत्र के सभी मुख्य सड़क बाढ़ के पानी से डूबे हुए हैं। सेंट्रल वाटर कमीशन के वेबसाइट पर भी जलस्तर को अपडेट नहीं किया गया है बौर दो दिन पुराना आंकड़ा ही दिख रहा है। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि जलस्तर में महज 2-4 सेंटीमीटर की कमी आई है। लेकिन पिछले डेढ़ माह में आई तीसरी बाढ़ ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इस बार भी करीब एक सप्ताह से बाढ़ की स्थिति होने के बावजूद ना तो कोई बड़े अधिकारी और ना ही कोई बड़े जनप्रतिनिधि ही शाम्हो में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आये हैं। जिला पार्षद अमित कुमार ने बताया कि पूरे प्रखण्डवासियों ...