कानपुर, अगस्त 5 -- कानपुर देहात,संवाददाता। पिछले आठ दिन से उफनाई यमुना के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है। इसके बाद भी यमुना सेंगुर तटवर्ती गांवों के लोगों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। कई गांवों के अंदर भरा पानी निकलने के बाद लोग घरों में वापसी करने लगे हैं, जबकि कुछ गांवों के रास्ते खुल जाने से लोगोंनने राहत की सांस ली है, वहीं कई गांव अभी भी पानी से घिरे होने से लोगों को नावों के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है। जिले की दक्षिणी सीमा पर उफनाई यमुना के पानी में गिरावट शुरू होने से नया पुरवा, नगीना मोड़ सहित कई गांवों में भरा पानी निकल गया है, इससे घरों के बाहर ऊँचे स्थानों पर टेंट लगाकर डेरा जमाए परिवार घरों को वापस लौटने लगे हैं। लेकिन बाढ़ प्रभावित आढ़न, पथार, मुसरिया आदि गांवों के राश्तों में अभी भी पानी भरा होने से लोगों की परेशानी बरकरार...