बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। विकास खंड विक्रमजोत क्षेत्र में सरयू नदी का उतार-चढ़ाव जारी है। सरयू नदी के किनारे बसे गांव के ग्रामीणों में उहापोह बरकरार है। पिछले दिनों हुई कटान से लोग सहमे हुए हैं। वहीं सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से फिर सात सेमी ऊपर पहुंच गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इस बार नदी के बाढ़ ने विकराल रूप तो नहीं लिया, लेकिन हुई कटान व जल भराव से परेशानियां बढ़ गईं हैं। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी रामतिलक की माने तो गुरुवार को शाम पांच बजे नदी का जलस्तर 92.80 मीटर रिकॉर्ड हुआ, जो खतरे के निशान से आठ सेमी ऊपर है। उन्होंने बताया कि नदी रुक-रुक धीमी गति से बढ़ रही है। नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी व कमी से किनारे बसे तटबंध विहीन गांव के लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों को बाढ़ व कटान का डर सता रहा है। नदी के ज...