बिजनौर, अगस्त 8 -- बैराज पर गंगा खतरे के निशान के पास बह रही है। शाम के समय गंगा के पानी कुछ उतार दिखाई दिया। अपस्ट्रीम (यू/एस) पर गंगा का जलस्तर 221.40 मीटर दर्ज किया गया है, जो कि अधिकतम स्तर 221.50 मीटर से महज 10 सेंटीमीटर नीचे है। डाउनस्ट्रीम (डी/एस) का जलस्तर 219.90 मीटर दर्ज किया गया है, जो 220 मीटर के खतरे के निशान से बस 10 सेंटीमीटर नीचे है। गंगा जलस्तर स्थिर दिखाई दे रहा है। गुरुवार शाम तक गंगा बैराज पर जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के बेहद करीब बना हुआ है। शाम तक गंगा बैराज से 2,39,513 क्यूसेक पानी का बहाव बना हुआ है। जो क्षेत्र में पहले से मौजूद जलभराव और तटवर्ती गांवों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। रिपोर्ट में स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन जलस्तर की संवेदनशीलता को देखते हुए खतरे से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता। अपस्ट्...