लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- हर साल की तरह इस बार भी शारदा नदी कहर बरपा रही है। शारदा का पानी कम नहीं हो रहा है। बनबसा बैराज से 85,908 क्यूसेक पानी शनिवार रात छोड़ा गया है। पलिया पुल पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान 154.590 मीटर से सिर्फ एक सेंटीमीटर नीचे रह गया है। उधर तहसील निघासन की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 12 में नदी का कटान लगातार तेज हो रहा है। रविवार को तीन और घर शारदा की लहरों में समा गए। कटान पीड़ित श्रीनगर बांध पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। जहां लोगों को जंगली जानवरों का डर लगातार बना रहता है। तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी का कटान नहीं रुक रहा है। अब तक करीब तीस आशियाने नदी के आगोश में समा चुके हैं। गांव का प्राचीन शिव मंदिर व गांव में बना एक और मंदिर भी नदी में समा गया है। नदी गांव में बनी सड़क की तरफ...