संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- घनघटा/पौली, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी के जलस्तर में सात दिन पूर्व शुरू हुई वृद्धि का क्रम लगातार जारी है। बीते 7 दिनों से नदी के जलस्तर में शुरू हुए ऊफान के बाद शुक्रवार की शाम नदी का जलस्तर लाल निशान 79.400 मीटर पर पहुंच गया। नदी का जलस्तर बढ़ने का क्रम अगर इसी प्रकार जारी रहा तो अगले 24 घंटे के भीतर नदी माझा क्षेत्र में बाढ की तबाही मचाना शुरू कर देगा। जलस्तर बढ़ने से नदी की तलहटी में बसे गांवों के ग्रामीण एक बार फिर से बाढ़ की आशंका में भयभीत हो गए हैं। वहीं छपरा मगर्वी गांव के दक्षिण रिंग बाध टूटने से कुर्मियान टोला में पानी घुस गया है। सरयू नदी का जलस्तर बीते 7 दिन पूर्व से धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हुआ और शुक्रवार की शाम जलस्तर लाल निशान 79.400 मीटर पर पहुंच गया है। लाल निशान पर जलस्तर पहुंचने का नतीजा है कि नद...