साहिबगंज, जुलाई 21 -- साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान को पार कर गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, सोमवारी की सुबह यहां पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मी. को पार करते दोपहर को 27.28 मी. पर पहुंच गया था। जल आयोग के अनुसार, सोमवार को गंगा के बढ़ने की गति प्रति पांच घंटा पर एक सेमी. है यानि करीब करीब स्थिर ही माना जा सकता है। गंगा के ऊपरी क्षेत्र में बक्सर से हाथीदह तक जलस्तर स्थिर है । अन्य स्थानों पर जलस्तर बढ़ रहा है। इसे देखते एक दो दिन में जलस्तर कम होने की संभावना है। इस साल गंगा में बाढ़ काफी पहले आने से सभी हैरान परेशान हैं। दियारा क्षेत्र के लिए हर साल गंगा का बाढ़ भारी तबाही व परेशानी लेकर आता है। पानी बढ़ने की स्थिति को देखते अब दियारावासी अपना घरबार, माल, मवेशी समेट कर पलायन करना शुरू कर दिये...