प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्वराज विद्यापीठ, याराने लाल बहादुर व जन संस्कृति मंच की ओर से रविवार को प्रो. लाल बहादुर वर्मा स्मृति आयोजन के अंतर्गत विद्यापीठ के सभागार में व्याख्यान हुआ। साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी सुभाष चंद्र कुशवाहा ने व्याख्यान के विषय 'वर्तमान समय में कबीर की प्रासंगिकता' पर कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरे के दौर में कबीर की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है। कबीर ने अपने समय में सांप्रदायिक कट्टरता का सामना अभिव्यक्ति की आजादी के इस्तेमाल से किया था। उन्होंने कहा कि कबीर पर अद्वैतवाद का उतना प्रभाव नहीं था, जितना कि सूफियों का था। साथ ही प्रो. लाल बहादुर वर्मा के साथ गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपने विद्यार्थी जीवन की यादें साझा करते हुए कहा कि प्रो. वर्मा विद्यार्थियों को विश्व दृष्टि दिखाने वाले शिक्षक औ...