लातेहार, अगस्त 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले की विभिन्न सड़कों और गली-मुहल्लों में घूमते आवारा कुत्ते और अन्य पशुओं से लोगों को निजात दिलाने के लिए उनके कुशल प्रबंधन की जरूरत है। मालूम हो कि इनदिनों जिले में आवारा कुत्तों समेत अन्य पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। दिनों- दिन बढ़ती आवारा कुत्तों और जानवरों की संख्या से लोग काफी चिंतित-परेशान हैं। सड़कों पर घूमते आवारा कुत्ते और पशु लोगों के लिए न सिर्फ सिरदर्द, बल्कि खतरे की वजह बन रही हैं। मेन रोड से लेकर हर गली-मुहल्लों में आए दिन आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है। वहीं संबंधित अधिकारियों ने इससे अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। हालांकि इसबारे में जिले के पशुप्रेमी देवराज प्रजापति,मोती प्रसाद,मनोज मांझी,बीरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि लोगों को खतरे की संभावना पालतू कुत्तों से नहीं,बल...