मुरादाबाद, मई 8 -- नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में गुरुवार को एसडीएम प्रीति सिंह की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम प्रीति सिंह ने इस दौरान कहा कि यदि हमले का सायरन बजता है तो पैनिक बिल्कुल ना हो और सैफ स्थान पर चले जाएं, फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा साथ रखें। ब्लैक आउट के दौरान इनवर्टर की भी सभी लाइट बंद रखें। रोशनी देखकर आबादी की पहचान करने के बाद ही हवाई हमला किया जाता है इसलिए हर हालत में पूरा अंधकार रखा जाए। मॉक ड्रिल के दौरान घायल छात्र-छात्राओं को उठाकर ले जाने, हमले के दौरान जमीन पर उल्टा लेट जाने, आग लगने पर उसे बुझाने, साथियों के घायल होने पर उनकी मदद करने और सबसे पहले बच्चों और बूढ़ों की मदद करने का प्रशिक्षण दिया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्जन जुनेद आलम ने घायल का इलाज और सीपीआर देने का प्रशिक्ष...