पूर्णिया, अगस्त 14 -- बायसी, एक संवाददाता। सीमांचल के इलाकों में बारिश एवं नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद से महानंदा एवं कनकई नदी के जलस्तर स्तर को लेकर बुधवार की शाम चार बजे खतरे का सायरन बजने लगा है। महानंदा उप प्रमंडल पूर्णिया केंद्रीय जल आयोग क्षेत्र के अधिकारी लक्ष्मी उरांव ने बताया कि बुधवार को महानंदा, कनकई एवं परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गई है। जिससे महानंदा एवं कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि से खतरे की घंटी बज गयी। उन्होंने कहा कि महानंदा एवं कनकई नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जबकि परमान नदी खतरे के निशान के एक मीटर नीचे बह रही है। वही वीरपुर बांध से एक लाख 79 हजार 210 मीटर पानी का डिस्चार्ज किए जाने से भी जलस्तर में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा का डेंजर लेवल 66.000 है। मह...