बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। मेडिकल कालोनी के पुराने जर्जर आवास अब टूट-टूटकर गिरने लगे हैं। पूर्व में तमाम प्रशासनिक अफसरों से इन्हें ध्वस्त कराने के आग्रह पर भी बात आगे नहीं बढ़ी। खतरे का सबब बना देख अब सीएमएस ने मेडिकल कालेज प्रिंसिपल को इस बाबत पत्र लिखकर आग्रह किया है। सीएमएस डा. मनोज सेन की ओर से प्रधानाचार्या, महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को लिखे पत्र में कहा है, कि चिकित्सालय की मेडिकल कालोनी में निर्मित पुराने जर्जर, असुरक्षित भवनों का चिन्हांकन, उन्हें ध्वस्त कराया जाना तथा अन्य भवनों की मरम्मत किया जाना आवश्यक है। आवासीय परिसर का ओवरहेड टैंक भी जर्जर है। इस कालोनी के भवन करीब 40 वर्ष पुराने हैं। सीएमएस ने पत्र में लिखा है कि आवासीय परिसर में जर्जर/असुरक्षित एवं अनुपयोगी भवनों के आए दिन छज्जों एवं छत के हिस्से टू...