गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। वाराणसी- छपरा रेलखंड पर सहेड़ी क्रासिंग से पहले सुबह 9.30 बजे अप ट्रैक से वाराणसी जा रही सद्भावना एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे का आभास होने पर अचानक ब्रेक मारकर रोक लिया। इससे इंजन का केटल गार्ड और रेल गार्ड टूट गया। दस मिनट बाद चालक ट्रेन लेकर आगे की ओर रवाना हो गया। नंदगंज स्टेशन मास्टर वीरेंद्र ने बताया कि वाराणसी की ओर जा रही सद्भावना एक्सप्रेस के ड्राईवर ने मेमो देकर बताया कि वह ट्रेन लेकर जा रहा था। सुबह 9.30 बजे सहेड़ी के गेट नंबर 15 सी से 500 मीटर पहले लाल रंग का सिलिंडर जैसा ट्रैक पर दिखाई पड़ा। ऐसे में सुरक्षा उपाय से ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया। अचानक ब्रेक लगाने से इंजन का केटल गार्ड और रेल गार्ड टूट गया है। ऐसे में ट्रेन 10 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी थी। पूरी जांच के बाद ट्रेन लेकर...