नई दिल्ली, जनवरी 26 -- राजस्थान के हाईवे पर दौड़ रहे हजारों ट्रक सिर्फ भारी सामान नहीं ढो रहे, बल्कि एक अदृश्य खतरा भी अपने साथ लिए चल रहे हैं। यह खतरा है ड्राइवरों की कमजोर नजर का। स्वास्थ्य विभाग की ताजा जांच में सामने आया है कि प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर ऐसे हैं, जिनकी आंखों की रोशनी बेहद कमजोर है, इसके बावजूद वे नेशनल और स्टेट हाईवे पर भारी वाहन चला रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि कई ड्राइवर 5-6 फीट की दूरी के बाद साफ देख ही नहीं पाते, तो कुछ ऐसे भी मिले जिनकी नजर इतनी कमजोर है कि -6 नंबर का चश्मा पहनाने के बाद भी धुंधलापन बना रहता है। कई मामलों में ड्राइवर ट्रक की खिड़की के बाहर खड़े व्यक्ति तक को पहचानने में असमर्थ पाए गए।64 हजार ड्राइवरों की जांच, चौंकाने वाले नतीजे प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए स्वास्थ्...