चंदौली, अगस्त 8 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बाढ़ का पानी घटने लगा है। गुरुवार की रात आठ बजे गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु से भी नीचे पहुंच गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बाढ़ग्रस्त इलाकों के निचले क्षेत्रों में अब भी पानी भरा हुआ है। घटाव के बाद गांवों की सड़कों पर कीचड़ फैला है। घरों में पानी घुसने से अब भी लोगों के सामने समस्या बनी हुई है। कई गांव चारों ओर से पानी से घिरे हुए हैं। गुरुवार की रात आठ बजे तक गंगा जलस्तर 71.24 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरा बिंदु 71.26 से दो सेमी नीचे हो गया है। प्रति घंटे तीन सेमी से बाढ़ का पानी घट रहा है। इससे ग्रामीणों और बाढ़ इलाके के प्रभावितों को राहत मिली है। वहीं ग्रामीण और तटवर्ती इलाकों के निचले हिस्सों में जहां बाढ़ का पानी पहुंचा था वहां बाढ़ ज...