सोनभद्र, जुलाई 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। दक्षिणांचल में शुक्रवार की रात में हुई बारिश के बाद सोन नदी के जलस्तर में दो सेमी प्रति घंटे के दर से शनिवार को वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि शनिवार को दोपहर बार नदी का पानी स्थिर हो गया। इस समय सोन नदी खतरा बिंदु से करीब दो मीटर नीचे बह रही है। हालांकि सोन के तटवर्ती इलाकों में एहतियात बरती जा रही है। तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी है। उधर, कनहर बांध के एक और नगवां बांध के दो गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। चोपन स्थित केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह सोन नदी का जलस्तर 169.29 मीटर रिकार्ड किया गया। सुबह के वक्त नदी के जलस्तर में दो सेमी प्रति घंटे के हिसाब से वृद्धि दर्ज की गई थी। चोपन नगर के रहवासियों के मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद सोन नदी का जलस्तर स्थिर हो गया। खतरा बिं...