गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को गंगा खतरा बिन्दु पार कर गईं। घाटों की सीढ़ियां डूबने के साथ ही नाले के सहारे गंगा का पानी शहर के अंदर प्रवेश करने लगा है। इससे कई घर चपेट में आ गए हैं। वहीं रेवतीपुर ब्लाक के कई गांवों का सम्पर्क टूट चुका है। गंगा के वेग देखकर तटवर्ती इलाकों के लोग सहमे हुए हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है और प्रभावित होने वाले गांवों का दौरा कर रहे हैं। गंगा का जलस्तर तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। गंगा का रौद्र रूप देखकर लोग भयभीत है। शनिवार को जलस्तर में तीन सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव हो रहा है। इससे शहर के घाटों की सीढियां पूरी तरह डूब गई हैं। नाले के सहारे डीएम आवास के पास वाले इलाके में कई घरों के नीचे बाढ़ का ...