सोनभद्र, जुलाई 27 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी स्थित एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही अच्छी खासी बरसात की वजह से बांध का जलस्तर रविवार की सुबह 866.8 फीट पहुंच गया, जो खतरा बिंदु से 3.3 फीट दूर है। इससे संभावना व्यक्त की जा रही है आने वाले कुछ दिनों में बांध के फाटक खुल जाएंगे। यदि जुलाई माह में बांध के फाटक खुले तो यह 24 वर्ष बाद होगा, जब बांध के फाटक जुलाई में खुले हैं। रिहंद बांध के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि वर्ष 2001 में 25 जुलाई को बांध के फाटक खोले गए थे। उसके बाद 24 वर्षों तक जुलाई महीने में इतनी बारिश नहीं हुई कि जुलाई में फाटक खोलने पड़े हो। मगर इस साल जुलाई माह में लगातार हो रही बारिश की वजह से बांध का जलस्तर रविवार की सुबह 866.8 फीट पर पहुंच गया है। अब यहां अपना अधिकतम स...