अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- सदर बाजार में हिंसा का पर्याय बने पालतू मवेशी को छावनी परिषद ने रेस्क्यू कर लिया है। जांच में पता चला कि मवेशी श्रीधर गंज निवासी एक पशुपालक का है। पशुपालक के माफी मांगने के बाद छावनी परिषद ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। काले रंग का पालतू मवेशी बीते कुछ दिनो से दहशत का पर्याय बना हुआ था। मवेशी लोगों पर सीधा हमला बोल रहा था। इस कारण कई लोग चोटिल भी हो गए। इसके चलते लोगों में भय व्याप्त था। पूर्व में भी मवेशी ने छावनी परिषद के कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। व्यापारियों की दुकानों के अंदर तक मवेशी घुस जा रहा था। व्यापारी रामेश्वर गोयल ने बताया कि उन्हें भी मवेशी ने चोटिल कर दिया था। गत दिनों एक वरिष्ठ व्यक्ति को भी मवेशी चोटिल कर चुका है। मंगलवार को छावनी परिषद के कर्मचारियों ने मवेशी को रेस्क्यू कर लिया। तब जा...