बस्ती, जुलाई 30 -- बस्ती। बिजली विभाग की लापरवाही का हाल यह है कि चलती लाइन के तारों को पेड़ की डालियों, बांस-बल्ली के सहारे खींचा गया है। डालियों से गुजरते जर्जर तार कभी भी खतरा बन सकते हैं। तेज हवा के झोके में तार क्षतिग्रस्त हो जाता है और लाइन बाधित हो जाती हैं। सदर ब्लॉक के डिलिया गांव में पेड़ के सहारे फट्टी से बांधकर तार को रोका गया है। बिजली विभाग ने यहां पर पोल लगाने के बजाए जुगाड़ू व्यवस्था की है। गांववालों का कहना है कि कई दिनों से इसे लेकर शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को लोगों का धैर्य जवाब दे गया। गांव में एक जगह पर जमा होकर उन्होंने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अविलंब पेड़ की डालियों से गुजरते तार को हटाकर वहां पर पोल लगवाया जाए और गाइड लाइन के अनुसान तार को दौड़ाया जाए। अगर गांव में कोई घटन...