बिजनौर, मई 30 -- सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कुछ निजी अस्पतालों के बाहर मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के भंडारण से खतरे की खबर छपने प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अपर जिलाधिकारी ने पालिका प्रशासन व सीएमओ को इसके लिए निर्देश दिए। पालिका ईओ ने निरीक्षण कर यहां चंद्रकांत आत्रेय मैमोरियल हॉस्पिटल के बाहर रखे मिले सिलेंडरों के जखीरे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर सिलेंडर व अन्य सामान जब्त करने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी दी। आपके प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में शहर के भीतर कुछ निजी अस्पतालों के बाहर लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर सार्वजनिक स्थानों पर बेरोकटोक ऑक्सीजन सिलेंडर के भंडारण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद कुछ चिकित्सकों ने स्वयं ही बाहर रखे सिलेंडर हटा लिए थे, जबक...