हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी। नवीन मंडी से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क के सौ मीटर क्षेत्र में क्रश बैरियर लगाए जाएंगे। साठ लाख की लागत से लगने वाले क्रश बैरियर लोक निर्माण विभाग ने गाजियाबाद से मंगाए है। इनके पहुंचते ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। जिससे लोगों के लिए खतरा बनी सड़क में सुरक्षा के उपाय होने की उम्मीद है। सड़क पर सुरक्षा के उपाय नहीं होने से बीते बुधवार को नवजात बच्चे के साथ ही चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद अब यहां सुरक्षा के उपाय करने की कवायद शुरू हो गई है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि क्रश बैरियर मंगा लिए गए हैं। जल्द ही इन्हें दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लगा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...