देहरादून, जून 29 -- मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, हरिद्वार समेत छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में स्कूल बंद रखने की सलाह भी स्थानीय जिला प्रशासन को दी गई। वहीं,दून में शनिवार देर रात तक बारिश होती रही। निचले इलाकों में जलभराव व नदी-नालों के उफान को लेकर चेताया है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और भू-धंसाव का अंदेशा जताया है। चारधाम के साथ अन्य जगह यात्रा करते समय खड़ी ढलानों पर सावधानी बरतने को कहा गया है। रविवार से मंगलवार तक मौसम विज्ञान केंद्र ने विशेष एहतियात बरतने को कहा है। केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। छह जिलों को रेड अलर्ट में रखा गया है। दून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार,नैनीताल एव...