गिरडीह, अगस्त 31 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा के पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने महज तीन फीट पर लगा ट्रांसफार्मर जोखिम से भरा हुआ है और खतरा को आमंत्रण दे रहा है। इतना ही नहीं बिजली ट्रांसफार्मर से निकाले गई हाई टेंशन बिजली तार भी झूल रहा है। थोड़ी सी चूक होने पर हादसे की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। बिजली ट्रांसफार्मर के आसपास सार्वजनिक स्थल भी है। यहां प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक हाट भी लगता है। स्कूली छात्रों के छोटकी खरगडीहा उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय आने जाने का मुख्य रास्ता भी है। राधा कृष्ण के मंदिर सहित कई अन्य मंदिर जाने का भी एक मात्र रास्ता है। इस रास्ते से लगातार लोगों के आने-जाने से लेकर हाट बाजार भी करते हैं। आम अवाम के लिए यह बिजली ट्रांसफार्मर खतरा का संकेत दे रहा है। बिजली विभाग अब तक इसकी ...