उन्नाव, दिसम्बर 24 -- उन्नाव, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र अंतर्गत बसीरतगंज के समीप स्थित एक मांस फैक्ट्री इन दिनों इलाके के लिए बीमारी और तबाही का केंद्र बनती जा रही है। फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा, बदबूदार और कथित तौर पर जहरीला पानी खुलेआम बहाया जा रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र गंभीर प्रदूषण की चपेट में आ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पानी साधारण नहीं बल्कि जहर के समान है। इसमें कीड़े-मकोड़े, बुज्जी जैसी अजीब संरचनाएं साफ दिखाई दे रही हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कुछ असामाजिक तत्व तसले से पानी डालकर इसे और फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे जीव-जंतुओं की मौतें भी होने लगी हैं। फैक्ट्री से निकला यह दूषित पानी आसपास के नालों और खेतों में मिलकर पर्यावरण को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रहा है। पूरे इलाके में असहनीय दुर्गंध, गंदगी और जहर...