हरिद्वार, अगस्त 17 -- राजकीय अतिथि गृह मायापुर के निकट 165 वर्ष से अधिक पुराने पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है। विभाग द्वारा पुल पर चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, साथ ही पूर्व में लोहे के गार्डर भी लगाए गए थे, ताकि भारी वाहन न निकल सकें। वर्तमान में ऊपर से लोहे का गार्डर गायब है। इसके चलते भारी वाहन आसानी से पुल पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पुल को नुकसान होने के साथ ही किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। मायापुर राजकीय अतिथि गृह के निकट गंगनहर के ऊपर 165 वर्ष से अधिक पुराना पुल है। जबकि पुल के प्रयोग करने की अवधि समाप्त होने के बाद उसके निकट ही दूसरे पुल का निर्माण कर भी दिया गया है। शुरुआत में पुल से भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए लोहे के तीन गाटर खड़े किए गए...