गंगापार, अक्टूबर 6 -- तहसील क्षेत्र के जवाइन गांव में कोरांव मेजा मुख्य मार्ग 17 जुलाई को हुई भीषण बरसात व आई बाढ़ के बहाव में बह गई थी। जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई गई है। लगातार कटी हुई सड़क हादसों को दावत दे रही है। लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी विभागीय जिम्मेदार कटी हुई सड़क की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं। जिससे कटी हुई सड़क आए दिन दुर्घटना को दावत दे रही है। स्थानीय निवासियों ने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र क्षतिग्रस्त हुए मार्ग का मरम्मतीकरण कराए जाने की मांग की है। 17 जुलाई के पूर्व भीषण बरसात हुई थी और बाढ़ आ गई थी। जिससे लपरी नदी में भयंकर बाढ़ आने से कई गांवो का संपर्क टूट गया था। कई मार्ग कट कर बह गए थे। कई गांव का आवागमन बाधित हो गया था। लेकिन कोरांव मेजा मुख्य मार्ग, कोरांव-मांडारोड मार्ग साज...