नई दिल्ली, फरवरी 22 -- जेनरेटिव AI टूल्स तेजी से चर्चा में आए हैं और अब आम इंटरनेट यूजर्स भी इनका इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करने लगे हैं। ईमेल से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट लिखने या फिर कोई फोटो जेनरेट करने के लिए भी अब AI की मदद ली जा रही है। अगर आप भी ChatGPT या Gemini जैसे टूल्स इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा ना करना खतरनाक हो सकता है और डाटा लीक जैसे मामलों का शिकार होना पड़ सकता है।  अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल ना दें

AI चैटबॉट से बात करते वक्त इस बात का ध्यान सबसे पहले रखा जाना चाहिए कि आप अपनी पर्सनल या सेंसिटिव जानकारी उसे ना दें। उदाहरण के लिए, पासपोर्ट डीटेल्स, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर कार्ड डीटेल्स, एड्रेस और टेलीफोन नंबर कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जो AI टूल्स के साथ कभी नहीं शेय...