फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले में खतरनाक आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि एक साल में 45 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा है। इसमें कई लोग गंभीर भी हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी अभी तक जिले में खतरनाक हो रहे कुत्तों को लेकर न तो इनको पकड़ा जा रहा है और न ही कोई शेल्टर होम बनाया गया है। जिले में गांव से लेकर शहर तक खतरनाक आवारा कुत्ते घूम रहे हैं और लोगों पर जानलेवा हमला भी कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी इन कुत्तों को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। सदर नगर पालिका में ही कई मोहल्लों के लोग खतरनाक आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए शिकायत लेकर पहुंचते है। लेकिन उनको यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि कुत्तों को पकड़ने के लिए उनके पास न टीम है और न ही संसाधन है। जबकि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में खतर...