गिरडीह, जून 12 -- बेंगाबाद। खंडोली डैम से मधवाडीह मुख्य सड़क को जोड़ने वाले एप्रोच पथ एकल विद्यालय के पास खतरा को आमंत्रित कर रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पूर्व में दो सौ फीट गार्डवाल निर्माण कराया गया था। खंडोली पर्यटन स्थल से जोड़ने के लिए इस पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन एकल विद्यालय के पास गार्डवाल को लेकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। गार्डवाल के बाद सड़क के किनारे खाई है। आते-जाते सैलानियों की थोड़ी सी चूक होने पर बड़ा हादसा होने की प्रबल संभावना है। इसलिए सड़क दुर्घटना से बचने एवं सुरक्षा के लिहाज से बेंगाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा ने खतरे वाले स्थान पर लोहे का एंगल लगवाने की संबंधित विभाग से मांग की है। ताकि सैलानी या आम पब्लिक इस खतरा से बच सके। भाजपा नेता ने कहा कि एकल विद्यालय के पास सड़क के...