मैनपुरी, मई 29 -- पिछले तीन दिनों में चार सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। अप्रैल में 52 सड़क हादसों में 37 लोगों ने जान गवाई और मई के 28 दिनों में 47 सड़क हादसों में 39 लोगों की जान चली गई। सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या चौंकाती है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अप्रैल के सड़क हादसों की समीक्षा हुई तो डीएम ही हादसों से जुड़ी मौतों का आकड़ा देख हैरान रह गए। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि मैनपुरी में सड़क हादसों को कैसे रोका जाए। यही सवाल इन दिनों जनपद के लोगों की जुबान पर भी है। सड़कें खून से लाल हो रही हैं। लोगों की जान जा रही है मगर हादसे नहीं रुक पा रहे। सड़क हादसों की बढ़ती संख्या से परिवहन विभाग, यातायात विभाग की उन योजनाओं पर सवाल उठने लगे हैं जिनमें सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। हादसे रोकने के लिए...