सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सावधान! अगर आप शराब, बकरे के गोश्त व पनीर के अधिक शौकीन हैं तो सतर्क हो जाइए। अल्कोहल के अधिक सेवन से न सिर्फ दिक्कतें बढ़ रही हैं, बल्कि यह सभी खानपान की सामग्री लिवर को डैमेज कर कर रहा है। यह पाचन में भी दिक्कतें खड़ी कर रही हैं। इसके चलते चिकित्सकीय परामर्श लेना मजबूरी बन रहा है। खानपान व शराब को लेकर सतर्क रहने पर बीमारी से बचा जा सकेगा। दरअसल, हिन्दुस्तान में दो तरह के लिवर डिजीज के मामले पाए जाते हैं। पहला एक्यूट लिवर डिजीज व दूसरा क्रोनिक लिवर डिजीज है। इसमें छह माह से अधिक समय से लिवर की दिक्कत को क्रोनिक डिजीज कहते हैं। यह दिक्कत शराब के अधिक सेवन के चलते खड़ी होती है। यह न सिर्फ जनपद में बल्कि देश में सामान्य समस्या बना है। जबकि शराब का सेवन न करने वालों को भी लिवर की दिक्कतें हो रही हैं।...