नई दिल्ली, जून 27 -- अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो 99 प्रतिशत चांस हैं कि आप रील देखती होंगी। और 9 प्रतिशत चांस हैं कि आप खुद रील बनाती होंगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जितनी रील रोज डाली जाती हैं, उनमें 50 प्रतिशत रील युवतियों की होती हैं। पिछले दिनों एक युवा इन्फ्लुएंसर ने इसलिए खुदकुशी कर ली थी कि क्योंकि उसके फॉलोअर्स कम होने लगे थे। ताजा खबर के अनुसार लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी है। और भी ऐसी कई युवतियां हैं, जिन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं कि वे सोशल मीडिया से दूर रहे या रील बना कर ना डालें। माना जा रहा है कि अश्लील वीडियो कंटेंट की वजह से ये युवतियां निशाने पर आई हैं। रील की दुनिया में फॉलोअर्स कमाने के लिए अजीब-अजीब रील्स बनाने का चलन बढ़ता जा रह...