नई दिल्ली, जुलाई 16 -- ड्रग्स की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की एक विवाहित महिला ने अपने पिता की कार चुराई और उसे होरोइन खरीदने के लिए 90 हजार रुपये में बेच दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला चार साल के बच्चे की मां है और उसका शिमला में विवाह हुआ था, जहां उसका ससुराल है लेकिन वह यहां अपने मायके में रहती थी। इस मामले की जानकारी देते हुए महिला के पिता ने 28 जून को पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में पिता ने कहा कि उनकी बेटी नशे की आदी है और वह उनकी कार लेकर घर से भाग गई थी।उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों बाद लौट आई और कार के बारे में पूछने पर कुछ नहीं बोली। हालांकि, पुलिस पूछताछ में महिला ने एक पुरुष मित्र की मदद से गाड़ी चुराकर पंजाब के जालंधर में बेचने की बा...