नोएडा, जनवरी 27 -- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हॉट स्पॉट पर चिंता जताई सड़क सुरक्षा कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें जिले में सर्वाधिक सड़क हादसे वाले चिह्नित 152 स्थानों की रिपोर्ट रखी गई। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के लिए प्रभावी योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने वर्ष 2021 से 2025 तक जनपद में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट और वहां किए गए सुधारात्मक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 152 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इन ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के लिए सभी विभाग आपसी सामंज...