वाराणसी, जून 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की टीम घर-घर जाकर पालतू कुत्तों की जांच करेगी। खतरनाक प्रजाति के कुत्तों को पालने की जानकारी और शत-प्रतिशत पंजीकरण के उद्देश्य से टीमें गुरुवार से विभिन्न इलाकों में जा रही है। जिन मकानों में पालतू कुत्ते मिलेंगे और उनका पंजीकरण नहीं पाया जाएगा तो पशुस्वामियों पर जुर्माना लगेगा। निगम ने 25 खतरनाक श्रेणी में शामिल कुत्तों को पालने पर रोक लगाई है। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल के नेतृत्व में गुरुवार को टीम ने ब्रिज एन्क्लेव कॉलोनी में पालतू कुत्तों के पंजीकरण की जांच की। 50 मकानों की जांच में नौ में पालतू कुत्ते मिले। इनमें आठ का पंजीकरण नहीं मिला। नगर निगम की टीम ने स्मार्ट काशी एप से आठ कुत्तों का पंजीकरण कराया तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने...