देहरादून, अगस्त 11 -- देहरादून समेत गढ़वाल की सड़कों पर तमाम ऐसे रपटे हैं, जहां लोग इस बरसात में जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। इन रपटों पर भारी बारिश के बीच जब पानी उफान पर होता है तो घंटों तक ट्रैफिक भी थमा रहता है। जिसने इस उफान को पार करने की सोची तो फिर यह जान पर भी भारी पड़ जाता है। ऐसी तमाम घटनाएं पहले हो चुकी हैं, लेकिन मुख्य सड़कों पर ऐसे रपटों पर पुल तक नहीं बन पा रहे हैं। दून में शिमला बाईपास पर हैं खतरनाक रपटे शिमला बाईपास पर सभावाला और धर्मवाला में ऐसे दो रपटे हैं, जो बारिश के बीच उफान पर होते हैं। पिछले साल यहां हिमाचल रोडवेज की बस भी फंस गई थी, तब बस सवार लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा था। अब यह मार्ग फोर लेन बन रहा है, तो रपटों से राहत की भी उम्मीद है। इधर, शहर में आईटी पार्क, रायपुर रोड और मालदेवता में ऐसे रप...