भभुआ, जून 16 -- बच्चों के कुआं में गिरकर चोटिल होने की आशंका से ग्रामीण चिंतित पहले इस कुएं का पीते थे पानी, अब बारिश होने पर जाता है गंदा पानी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की मोकरम पंचायत के जगदीशपुर गांव का बदहाल हो चुका कुआं अब खतरनाक बन गया है। इसकी मरम्मत या जीर्णोंद्धार नहीं कराए जाने से अभिभावक चिंतित हैं। उनका कहना है कि उन्हें डर लगा रहता है कि बच्चे खेलने के दौरान कहीं कुएं में न गिर जाएं। उनका कहना था कि शनिवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के नोनेया पहाड़ी के पास कुआं में गिरने से एक किशोरी घायल हो गई। पर्वतपुर गांव निवासी हरिचरण की बेटी प्रीती कुमारी नोनेया पहाड़ी स्थित कुआं के पास जामुन का फल चुन रही थी। फल चुनते-चुनते वह कुआं के पास चली गई और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिरकर घायल हो गई। ग्रामीण विनोद पांडेय औ...