भागलपुर, मई 29 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस वर्ष 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चलेगा। जबकि इसके पहले बांग्ला सावन प्रारंभ हो जाएगा। श्रावणी मेला को लेकर किसी विभाग ने अब तक कोई काम शुरू नहीं किया है। सुल्तानगंज में बारह महीने श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए आना बना रहता है। जबकि सावन और भादो में इसकी संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होती है। यहां गंगा घाट की स्थिति काफी बदहाल है। नमामि गंगा घाट पर पक्की सीढ़ी बने रहने के कारण लोगों को स्नान की सुविधा मिल रही है। प्रकाश व्यवस्था भी इस घाट पर अच्छी देखी गई। लेकिन बैरिकेडिंग नहीं रहने से श्रद्धालु यहां बाबा के भरोसे स्नान कर रहे हैं। अजगैवीनाथ मंदिर पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं देखी गई। अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर बने गड्ढे को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया ह...