महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरकार की मंशा है कि हर रोड मजबूत बने, लेकिन इसमें जिम्मेदारों की लापरवाही भारी पड़ रही है। गोरखपुर-सोनौली हाइवे के रानीपुर चौराहे से समरधीरा, अमवहवा, बगापार को जोड़ने वाली रोड अभी एक वर्ष पूर्व में बनी है, लेकिन रोड जगह जगह टूटने लगी है। रोहिन नदी पर बने रघुनाथपुर पुल से पहले रोड पर बड़ा सा होल हो गया है, जिससे वहां हमेशा खतरा बना रहता है। क्षेत्र के रविकांत, हरिप्रसाद, मनोहर लाल, महेन्द्र निषाद, राजू कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की सड़क बने होल से हादसे का भय हमेशा बना रहता है। इन लोगों ने जिम्मेदारों से इसे ठीक कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...