भभुआ, नवम्बर 28 -- तीखा मोड़ के होने की वजह से नहीं दिख पाते हैं सामने के वाहन घुमावदार पथ में नहीं चलतीं बसें, छोटे वाहन से यात्रा कर रहे लोग (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ के मुंडेश्वरी से भगवानपुर के रास्ते में एक ऐसा तीखा मोड़ है, जहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस मोड़ की सड़क काफी घुमावदार है, जिससे नदी के पुल की ओर से आने वाले वाहन को दूसरी गाड़ियों के चालक देख नहीं पाते हैं। जब दोनों ओर के वाहन तेज गति से आते हैं, तो कभी-कभी ऐसा लगता है मानो दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हो जाएगी। शारदीय व चैत नवरात्र और श्रावणी मास में लगने वाले मेला के दौरान इस पथ से वाहनों का परिचालन बढ़ जाता है। मसही गांव के डॉ. राधा दुबे और कमलेश्वर सिंह ने बताया कि रात में सड़क के इस मोड़ पर काफी सुनसान रहत...