मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के खतरनाक नालों की पूरी तरह सफाई में नाकाम नबर निगम अब रोबोट खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर नगर निगम ने रिमोट से संचालित रोबोटिक ड्रेन क्लीनिंग यूनिट खरीदने की कवायद शुरू की है। बताया जा रहा कि कई जगहों पर कम ऊंचाई और संकरा होने के साथ ही नाले में मिथेन व अन्य जहरीली गैस भरी होने से सफाई में खतरा रहता है। ऐसे नालों की रोबोट से सफाई में सुविधा होगी। बहरहाल, रोबोटिक मशीन की खरीद के प्रस्ताव को स्टैंडिंग और निगम बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। बताया गया कि रोबोट अपने आगे लगे ग्रैबिंग बकेट से नाले में जमी गाद, प्लास्टिक कचरे व अन्य ठोस अपशिष्ट को निकाल देता है। यह बंद नाले, कम ऊंचाई वाले कल्वर्ट और जलजमाव जैसे मुश्किल हालात में भी प्रभावी सफाई करता है। इससे ...