खगडि़या, सितम्बर 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता नवरात्रा की समाप्ति के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन किसी भी खतरनाक घाटों पर नहीं किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी अंचलों के अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि लगातार हुई बारिश व बाढ़ के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में वे लोग निरीक्षण करेंगे और अपने अपने क्षेत्र में ऐसे खतरनाक घाटों की सूची तैयार करेंगे। इन चिन्हित खतरनाक घाटों पर प्रतिमा के विसर्जन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। यह बातें एसपी राकेश कुमार ने रविवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भी मेला समिति को खतरनाक घाटों के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। जिससे वे लोग प्रतिमा का विसर्जन इन घाटों पर नहीं करेंगे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान बच्चों की नहीं हो भागीदारी, लोगों से अपील: एसप...