मुंगेर, अक्टूबर 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। इस वर्ष छठ महापर्व 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। लेकिन, गंगा नदी का जलस्तर बढ़े रहने गंगा के कई घाटों का खतरनाक होने के कारण जिला प्रशासन, मुंगेर ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि, वे सावधानी, संयम और सहयोग से ही छठ महापर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप से मनाएं। इस संबंध में आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि, निरीक्षण के क्रम में जिले के कई घाट खतरनाक पाए गए हैं, इसलिए आमजन से सुरक्षित स्थानों या अपने घरों पर ही छठ पूजा करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, श्रद्धालु वैरिकेडिंग पार न करें, गहरे पानी में न जाएं, अफवाहों से बचें और निर्धारित सुरक्षित घाटों पर ही अर्घ्य दें। इसके साथ ही बच्चों और वृद्धजनों ...