गया, मई 30 -- गया जी जंक्शन के पास यात्रियों की भीड़ रेल ट्रैक पार कर ट्रेनों तक पहुंचती है। इस तरह से रेल ट्रैक पार करते हुए प्लेटफॉर्मों पर जाना खतरनाक है। क्योंकि रेल ट्रैकों से होकर हमेशा ट्रेनें गुजरते रहती हैं। ट्रेनों के गुजरते रहने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद सुरक्षा और संरक्षा की अनदेखी कर प्रति दिन हजारों यात्री रेल ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्मों से आते-जाते रहे हैं। गया जंक्शन के कालका इंड पर छह-सात ट्रैक पार कर यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे हैं। बिना रोक-टोक लोगों के आने जाने से रेल ट्रैक किनारे बड़ी संख्या में ऑटो-टोटो का भी आना-जाना तेज हो गया है। यह स्थान अस्थायी रूप से ऑटो स्टैंड का रूप ले लिया है। रेल अस्पताल के बगल मुख्य सड़क के किनारे से रेल कॉलोनी की ओर गई लिंक रोड के रास्ते से पीडब्ल्यूआई के आसपास रेल ट्रैक के...