अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- चौखुटिया। ब्लॉक में निर्विरोध ग्राम प्रधानों की संख्या 19 हो गई है l 16 प्रधानों का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। गुरुवार को आदिग्राम फुलोरिया में उमेश फुलोरिया और शुक्रवार को खड़कतया में उमा देवी व बग्वालीखेत से गोपाल राम के निर्विरोध निर्वाचन तय होने से यह संख्या 19 पहुंच गई है। खड़कतया में अनीता गोस्वामी ने अपना नाम वापस लेकर अच्छी मिशाल कायम की है। वहीं भुबन राम ने बग्वालीखेत से अपना नामांकन वापस लिया। विकास खंड में अब प्रधानों की कुल 95 सीटों में से सिर्फ 76 सीटों पर ही चुनाव होगा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...