मथुरा, दिसम्बर 12 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्षता में आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न। शुक्रवार की शाम जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया है कि निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दो दिसंबर को किया गया था। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अन्तर्गत) 2 से 16 दिसंबर तक है। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 8 जनवरी को किया जाएगा। जिलाधिकारी ने...