शामली, अप्रैल 17 -- खंड विकास कार्यालय में सफाई कर्मियों के द्वारा कूड़े ढेर में आग लगाकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। हालत यह है कि खाली प्लाट में एकत्रित कूड़े को उठाने के बजाय उस पर आग लगाकर नष्ट किया जा रहा है। चारों ओर फैल रही दुर्गंध व जहरीले धुएं के कारण आसपास के परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के मौहल्ला शेखजादगान वार्ड 05 में खंड विकास कार्यालय स्थित है। खंड विकास कार्यालय के साथ आवास परिसर के इर्द-गिर्द भारी मात्रा में कूड़े का ढेर जमा है। खंड विकास कर्मचारी कूड़े को उठाने के स्थान पर प्रतिदिन उसमें आग लगाकर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है। जिसके चलते एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है। सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है। इससे वातावरण दूषित हो रह...