चंदौली, जनवरी 5 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कार्यालय में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार के स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ जनसमस्याओं के समाधान में सराहनीय भूमिका निभाया है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिली और कर्मचारियों के साथ समन्वय बेहतर रहा। विदाई समारोह में एडीओ आईएसबी अनिल सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव सुधीर कुमार, एडीओ समाज कल्याण सिद्धार्थ सिंह, बीओपीआरडी सुनील कुमार, रामनाथ सहित ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत मित्र व अन्य विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंद...