चंदौली, जून 23 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव में मां खण्डवारी देवी मन्दिर परिसर में बीते शनिवार की रात महादेव के मन्दिर से हजारों रुपये के घंटा,पीतल का कलश और टैक्टर का बैट्री चोरी हो गया। इसकी जानकारी सुबह दर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों को हुई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुटी है। चहनियां कस्बा से सटा खण्डवारी गांव सभा मे स्थित मां खण्डवारी देवी मंदिर परिसर में स्थित महादेव का मन्दिर भी है। जहां बीते शनिवार की रात चोरों ने महादेव के ऊपर बंधा घण्टा, शिवलिंग पर कलश से गिरने वाला जल पीतल का और परिसर में खड़ी धर्मदेव के ट्रैक्टर की बैट्री चोरों ने चुरा लिया। प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया चोरी की तहरीर थाने में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...